अमरावती में 21 जून को हुए उमेश कोल्हे हत्याकांड में अब एक के बाद एक वीडियो सामने आ रहे हैं. जो उमेश के गुनहगारों के खिलाफ सबूत साबित हो सकते हैं. आज कुल तीन अलग-अलग एंगल से सीसीटवी फुटेज सामने आए हैं. जिसमें आरोपी उमेश कोल्हे पर वार करते नजर आ रहे हैं.